आइए करें, जम्‍मू–कश्‍मीर के स्वर्ग पुलवामा की सैर

जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में स्थित पुलवामा जिला बेहद सुंदर है जिसे कश्‍मीर का धान का कटोरा कहा जाता है। इस जिले में 323 गांव है जो 5 तहसीलों के अर्न्‍तगत आते है। इन तहसीलों के नाम क्रमश: अवंतीपुरा, शोपियांन, पुलवामा, त्राल और पामपोर हैं। पुलवामा को 1979 में जिला घोषित कर दिया गया था। श्रीनगर से इस जगह की दूरी लगभग 40 किमी. है। पुलवामा को सबसे पहले पनवानगम के नाम से जाना जाता था, बाद में पुलगाम कहा जाने लगा और वर्तमान में पुलवामा नाम हो गया। पुलवामा पर 1346 ई. से 1586 ई. तक कश्‍मीरी सुल्‍तानों ने शासन किया, बाद में 16 वीं शताब्‍दी में मुगल शासकों ने पुलवामा पर कब्‍जा कर लिया और 19 वीं शताब्‍दी के शुरूआती दौर तक अफगानों ने इस क्षेत्र पर अपना अधिपत्‍य कर लिया था। कई सल्‍तनत के शासन के कारण पुलवामा में विभिन्‍न प्रकार की धार्मिक और ऐतिहासिक संरचनाएं देखने को मिलती हैं।

पुलवामा के आस पास के स्थान

हर जगह से पर्यटकों को आकर यहां की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मुगल रोड़ घूमने जरूर आना चाहिए। इस रोड़ पर अहरबाल झरना, शिकारगाह, अरीपाल नाग, हुरपूरा और तरसार व मरसार झील स्थित हैं। जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में सबसे ज्‍यादा पर्यटक इन्‍ही स्‍थलों पर भ्रमण करने आते है।

पुलवामा में धार्मिक स्थल

कुंगबट्टन और नागबेरन भी पर्यटकों के घूमने लायक जगह है। पुलवामा में कई धार्मिक स्‍थल भी है जैसे – पायेर मंदिर, अवंतेश्‍वर मंदिर, द श्राइन ऑफ शाह हमदेन, द श्राइन ऑफ सैयद हसन मांताक्‍यू आदि। जामा मस्जिद सोपियान और असर शरीफ भी इस जिले में भ्रमण करने लायक स्‍थल हैं।

कैसे पहुंचे पुलवामा

वायु मार्ग द्वारा: पुलवामा का निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर में स्थित है जो कि इस शहर से लगभग 37 किमी की दूरी पर है। हवाई अड्डे से नियमित कैब सेवाएं उपलब्ध हैं।
रेल मार्ग द्वारा: निकटतम रेलहेड शहर से 281 किमी की दूरी पर जम्मू शहर में स्थित जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है।
सड़क मार्ग द्वारा: पुलवामा सड़कों के माध्यम से भारत के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। शहर के केंद्र में स्थित बस टर्मिनल से बस सेवा उपलब्‍ध है। अगर आप सड़क से यात्रा करना चाहते हैं तो खुद अपनी गाड़ी या किराए पर वाहन लेकर पहुंच सकते हैं।

पुलवामा आने का सही समय

साल भर मौसम सुहावना बना रहता है। जिससे साल में किसी भी समय पर्यटक पुलवामा घूमने आ सकते हैं। यहां का तापमान औसतन 15 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.