खरीददारो के लिये स्वर्ग सा है भारत का प्रमुख वाणिज्यिक केन्द्र बरेली
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में स्थित बरेली, उत्तर भारत का प्रमुख वाणिज्यिक केन्द्र है। यह अपने कई मन्दिरों और धार्मिक स्थलों के लिये प्रसिद्ध है। रामगंगा नदी के तट पर स्थित यह शहर रोचक संग्रहालयों और मनोरंजक पार्कों के लिये प्रसिद्ध है। बरेली फर्नीचर निर्माण का भी एक प्रमुख केन्द्र है, खासतौर से बेंत के फर्नीचर के लिये। इस शहर को बाँस बरेली के नाम से भी जाना जाता है। हलाँकि बाँस का शाब्दिक अर्थ बेंत भी होता है लेकिन इसका नाम बाँस के कारण नहीं पड़ा है बल्कि इसका नाम सन् 1537 में इसे स्थापित करने वाले जगतसिंह कटेहरिया के पुत्रों कुँवर बंसलदेव और बरलदेव के नाम पर रखा गया है।
बरेली और इसके आसपास के पर्यटक स्थल
जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि बरेली अपने मन्दिरों के लिये जाना जाता है और खास तौर से शहर के चारों कोनों पर स्थित चार शिव मन्दिरों के लिये, जो दूपेश्वरनाथ, मधिनाथ, त्रिवेतीनाथ और अलखनाथ के नाम से जाने जाते हैं। लक्ष्मीनारायण मन्दिर भी देखने योग्य है। बरेली अपने फनसिटी नामक मनोरंजक पार्क के लिये भी प्रसिद्ध है जहाँ पर ऊँचाई से पानी पर फिसलना और पारिवारिक पिकनिक का आनन्द लिया जा सकता है।
बरेली आने का सर्वश्रेष्ठ समय
सर्दियों के महीने बरेली आने के लिये आदर्श हें।
बरेली कैसे बहुँचे
बरेली तक सड़क, रेल और वायुमार्गों द्वारा पहुँचा जा सकता है। बरेली के लिये निकटतम हवाईअड्डा नईदिल्ली हवाई अड्डा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.