झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल

भोपाल, भारत का एक प्रसिद्ध शहर और मध्‍यप्रदेश राज्‍य की राजधानी भी है। झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध भोपाल, पूर्व समय भोपाल रियासत की राजधानी भी हुआ करती थी। भोपाल को देश के सबसे स्‍वच्‍छ और हरे – भरे स्‍थानों में से एक होने का गौरव प्राप्‍त है।

भोपाल और उसके आसपास स्थित पर्यटन स्‍थल
भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई पर्यटन स्‍थल मौजूद है। केवरा बांध, भोपाल के बाहरी इलाके में यहां का सबसे प्रसिद्ध पिकनिक स्‍पॉट है जो शहर का सबसे सुंदर दृश्‍य प्रस्‍तुत करता है। मनुबहन की टेकरी भी यहां का अन्‍य पिकनिक स्‍थल है जो एक पहाड़ी चट्टान पर स्थित होने के कारण शहर का मनोरम दृश्‍य प्रस्‍तुत करता है, पिकनिक स्‍पॉट होने के अलावा यह जगह जैनियों के लिए धार्मिक जगह भी है।

शाहपुरा झील भी भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित है, यह झील स्‍थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है यहां लोग शाम और सप्‍ताहांत के दौरान सैर करने और परिवार के साथ समय बिताने आते है। यहां स्थित गुफा मंदिर, भगवान शिव को समर्पित है जो शहर से 7 किमी. की दूरी पर बना हुआ है। भोपाल में कई महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा जा सकता है इनमें से कुछ गौहर महल, शौकत महल, पुराना किला और सदर मंजिल है।

भोपाल का मौसम
इस शहर की जलवायु उमस भरी और उप उष्‍णकटिबंधीय है। यहां गर्मी, मानसून और सर्दी तीनों ही प्रकार के मौसम आते है। हालांकि, अक्‍टूबर से दिसंबर के महीने के दौरान यहां की सैर सबसे अच्‍छी रहती है।

भोपाल कैसे पहुंचें
भोपाल पूरे देश से और दुनिया से हवाई, रेल और सड़क मार्ग से अच्‍छी तरह से जुड़ा हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.